लखीमपुरखीरी कांड मामले पर उत्तराखंड में सियासत तेज हो गयी है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने कांग्रेस भवन में धरना देकर अपना विरोध जताया। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ हुए अभद्र व्यवहार के विरोध में कांग्रेसियों ने धरना दिया। प्रदेश में रासुका को लेकर भी कांग्रेस सरकार पर हमलावर हो गयी है और सरकार को चेतावनी भी दी है कि अगर किसी पर भी रासुका के तहत कार्यवाही की गई तो कांग्रेस इसका विरोध करेगी।
उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि लखीमपुर खीरी में बीजेपी सरकार ने दुर्व्यवहार किया है। उन्होंने कहा कि इस घटना की कांग्रेस निंदा करती है। तीन दिन बाद भी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को लखीमपुर खीरी नहीं जाने दिया जा रहा। गोदियाल ने कहा कि केंद्र और यूपी सरकार प्रियंका गांधी से डर गई है।
उत्तराखंड में सरकार ने खुद को बचाने के लिए रासुका लगाई है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में रासुका लगाना लोकतंत्र की हत्या है। कांग्रेस ने केदारनाथ आ रहे प्रधानमंत्री से लखीमपुर खीरी हिंसा के लिए प्रायश्चित करने की मांग की है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि यदि केदारधाम में पीएम ऐसा नहीं करते हैं तो कांग्रेस उनका विरोध करेगी। हालांकि गोदियाल ने यह भी कहा कि भगवान के दर्शन के लिए उत्तराखण्ड आने के लिए पीएम का स्वागत भी है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि बीजेपी ने जनता से अच्छे दिन का भी वादा किया था, लेकिन आज देश सबसे बुरे दिन से गुजर रहा है।गोदियाल ने प्रदेश सरकार द्वारा जिलाधिकारियों को रासुका लगाने के अधिकार देने पर भी सरकार पर सवाल उठाए। कहा कि यदि रासुका के तहत यदि उत्पीडनात्मक कार्रवाई की गईं तो कांग्रेस सड़को पर उतरकर विरोध करेगी।