रिक्शा चालकों का हुआ आंदोलन उग्र, चालक ने खुद पर मिट्टी तेल डालकर किया आत्मदाह का प्रयास

0
128

देहरादून। देहरादून शहर में मुख्य मार्गों पर ई-रिक्शा चलाने की अनुमति न देने के विरोध में आंदोलनरत ई रिक्शा चालकों का आंदोलन और भी उग्र हो गया है। आज दोपहर को एक ई रिक्शा चालक ने आत्मदाह का प्रयास किया। चालक को ऐसा करते देख वहां आंदोलनकारियों में हड़कंप मच गया।

जानकारी के अनुसार, परेड मैदान में आंदोलन के क्रम में ई रिक्शा संगठन ने सरकार का पुतला दहन कार्यक्रम रखा था। दोपहर को चालक पुतला दहन कर रहे थे। इसी दौरान एक ई रिक्शा चालक रिव फुकले मिट्टी का तेल लेकर वहां पहुंचा और खुद पर डाल लिया।

चालक को शरीर पर तेल डालते देख वहां लोगों ने तुंरत उसके हाथ से कैन छीनी और वहां से दूर ले गए। काफी जद्दोजहर के बाद पदाधिकारियों ने चालक को समझाकर वहां से घर भेज दिया। चालक के वहां से जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

फूंक दिया था ई रिक्शा
हाल ही में धरना प्रदर्शन के दौरान एक चालक ने ई-रिक्शा को आग के हवाले कर दिया था। सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने मुश्किल से आग पर काबू पाया था। इससे आक्रोशित ई-रिक्शा संचालक ने दोबारा आग लगा दी।

जिसे लेकर मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों व संचालकों के बीच तीखी नोक-झोंक होने के साथ ही मारपीट की नौबत आ गई थी। आखिरकार पुलिसकर्मियों ने जैसे-तैसे स्थिति को संभाला।

हरीश रावत भी दे चुके समर्थन
ई रिक्शा चालकों ने हाल ही में विरोध के चलते भीख मांगने का कार्यक्रम रखा था। उनके विरोध प्रदर्शन का समर्थन देने पूर्व सीएम हरीश रावत भी पहुंचे थे। उन्होंने कहा था कि सरकार को इस तरह से गरीबों के काम की अनदेखी नहीं करनी चाहिए। उन्हें उनके हक काम करने दिया जाए।

LEAVE A REPLY