देहरादून। कोरोनाकाल में साइबर ठगी के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। रविवार को भी दून के अलग-अलग स्थानों में चार ठगी के मामले दर्ज किए गए। पहला मामला बालावाला सैनिक कॉलोनी में सामने आया। यहां रहने वाली भारती नेगी साइबर सेल में शिकायत करते हुए कहा कि बीते सात मार्च को उन्हें अज्ञात नंबर से फोन आया। व्यक्ति ने खुद को उसका रिश्तेदार बताया और खाते संबंधी जानकारी हासिल करते हुए 70 हजार रुपये उड़ा दिए।
साइबर ठगी के दूसरे मामले में इंद्रानगर निवासी अंकेश आनंद ने वसंत विहार थाना पुलिस को बताया कि चार मई को उन्हें अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके खुद को रत्नाकर बैंक लिमिटेड (आरबीएल) क्रेडिट कार्ड ब्रांच का प्रतिनिधि बताया। ठग ने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर खाते संबंधी जानकारी हासिल कर ली और खाते से 15 हजार रुपये उड़ा लिए।
तीसरे मामले में नत्थनपुर निवासी कुलदीप सिंह साइबर ठगों के शिकार हुए। उन्होंने नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस को बताया कि उन्हें आठ अप्रैल को अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। जिसने खुद को सैन्यकर्मी बताया और कहा कि दिल्ली से उसका ट्रांसफर बाहर हो गया है। उसके पास एक एक्टिवा है, जिसे वह बेच रहा है। ठग ने अलग-अलग फीसों के नाम पर कुलदीप सिंह से साढ़े 83 हजार रुपये ठग लिए।
वहीं खुड़बुड़ा मोहल्ला निवासी डॉ. सुदेश कुमार ने बताया कि उन्हें 10 जुलाई को एक फोन आया। व्यक्ति ने खुद को दोस्त बताते हुए सुदेश कुमार से 70 हजार रुपये ले लिए। नगर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया