देहरादून । रुद्रप्रयाग जिले के उखीमठ ब्लॉक के अंतर्गत गौरीकुंड हाईवे पर स्थित रामपुर बाजार में मंगलवार रात्रि को हुई जोरदार बारिश के बाद मलवा आ गया, जो कई दुकानों के अंदर घुस गया है। वहीं, गौरीकुंड हाईवे भीरी और बांसवाड़ा के बीच मलबा आने से अवरुद्ध है। हाईवे को खोलना का कार्य जारी है। चमोली जिले के पोखरी में चार घरों में भूस्खलन का मलबा घुस गया।
वहीं, बदरीनाथ हाईवे, पागलनाला में बदं है, जबकि देवलीबगड़ में हाइवे पर ट्रक दलदल में फंसा है। इससे जाम लगा है। उत्तरकाशी में गंगोत्री हाईवे गंगनानी के पास बाधित है, जबकि यमुनोत्री हाईवे डाबरकोट के पास बाधित है। उधर, मसूरी, कोटद्वार, डोईवाला, ऋषिकेश और पौड़ी में बीती रात से रुक रुककर बारिश हो रही है।
बारिश के कारण उत्तराखंड में दुश्वारियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। लगातार भूस्खलन से प्रदेश में 75 से अधिक सड़कों पर आवाजाही ठप है। अकेले पिथौरागढ़ जिले में करीब 40 मार्ग बंद हैं। गढ़वाल में बदरीनाथ, गौरीकुंड समेत कई अन्य प्रमुख मार्गों पर रुक-रुककर मलबा आने का सिलसिला जारी है। इसके अलावा मकान और पुस्ते ढहने के कारण भी काफी नुकसान हुआ है।