रुड़की। रुड़की में मित्र पुलिस पर कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। काली नदी चैकी में तैनात एक दरोगा और तीन पुलिसकर्मियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि भगवानपुर फायर ब्रिगेड स्टेशन पर तैनात एक कर्मचारी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी को कोविड सेंटर में भर्ती कराया है। साथ ही इनके संपर्क में आने वालों को चिह्नित किया जा रहा है।
हरिद्वार जिले में पुलिस को कोरोना लगातार चपेट में ले रहा है। पहले गंगनहर कोतवाली में तैनात महिला दरोगा और बाद में भगवानपुर थाने के सात पुलिसकर्मियों में कोरोना की पुष्टि हुई थी। इसके बाद भगवानपुर थाना और मंडावर पुलिस चैकी को पाबंद कर दिया था। दोनों जगह का काम काली नदी पुलिस चैकी में हो रहा था। अब काली नदी पुलिस चैकी पर तैनात एक दरोगा और तीन पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है।
स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस चैकी को पाबंद कर सैनिटाइज किया। वहीं, भगवानपुर थाना, काली नदी और मंडावर पुलिस चैकी को तेज्जपुर पुलिस चैकी में शिफ्ट कर दिया है। अब सभी कार्य यहीं से किए जाएंगे। काली नदी पुलिस चैकी इंचार्ज समेत सभी पुलिसकर्मियों को क्वारंटीन कर सैंपल लेने की तैयारी की जा रही है।
वहीं, भगवानपुर स्थित अग्निशमन कार्यालय में तैनात एक कर्मचारी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। कार्यालय को पाबंद कर पूरे परिसर को सैनिटाइज किया गया। एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि सभी कार्य तेज्जूपुर पुलिस चैकी पर होंगे। संक्रमितों के संपर्क में आने वाले स्टाफ के सभी लोगों को क्वारंटीन कर जांच की तैयारी की जा रही है।