कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में इस्तेमाल होने वाले रेमडेसिवर इंजेक्शन की उत्तराखंड में कमी है। अस्पतालों और मेडिकल स्टोरों पर इंजेक्शन नहीं मिल रहे हैं। सरकार ने केंद्र सरकार से 10 हजार इंजेक्शन की मांग की है। इसमें दो से तीन हजार इंजेक्शन जल्द मिल जाने की उम्मीद है।प्रदेश में तेजी से कोरोना संक्रमण फैल रहा है। ऐसे में इंजेक्शन कमी से मुश्किलें बढ़ सकती हैं। मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने माना कि प्रदेश में रेमडेसिवर इंजेक्शन की कमी है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव से रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर वार्ता हुई है।उम्मीद है कि जल्द ही दो से तीन हजार इंजेक्शन उपलब्ध हो सकते हैं