गौचर : भट्टनगर, गौचर व रानों के रेलवे लाइन निर्माण के प्रभावितों ने समस्याओं का समाधान नहीं किए जाने पर रेलवे निर्माण कंपनियों व रेलवे निगम के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
बुधवार को रेलवे निर्माण कार्य स्थल पर धरना-प्रदर्शन करते हुए रेलवे प्रभावितों ने कहा कि निर्माणदायी कंपनियों व रेलवे निगम ने अभी तक प्रभावितों की समस्याओं का समाधान नहीं किया, जिससे प्रभावित परिवारों व स्थानीय निवासियों में संबंधित कंपनियों व रेलवे निगम के प्रति भारी नाराजगी है। रेलवे संघर्ष समिति के अध्यक्ष गजेंद्र नयाल व सचिव प्रकाश रौथाण ने कहा कि प्रभावितों की समस्याओं जैसे भट्टनगर में वन पंचायत को पेड़ों का मुआवजा, स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार, काश्तकारों को आने जाने के लिए मार्ग की व्यवस्था, क्षतिग्रस्त सार्वजनिक संपत्तियों का नवनिर्माण कार्य, रानों प्रभावित गांव के नीचे टनल निर्माण में भारी ब्लास्टिंग से गांव के पेयजल स्रोत सूख जाने से गांव में उत्पन्न पेयजल की समस्याओं का समाधान काफी समय गुजरने के बाद भी नहीं हो पाया है। बताया कि इससे संबंधित एक ज्ञापन गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत को भी भेजा गया है। धरना-प्रदर्शन में रेलवे प्रभावित संघर्ष समिति के अध्यक्ष व सचिव के अलावा कोषाध्यक्ष दलवीर कनवासी, उपाध्यक्ष सुरेंद्र लाल, संदीप, नवीन टाकुली, हरीश नयाल, सह सचिव अवनीश चौधरी, संरक्षक लक्ष्मण सिंह राणा, इंद्र मोहन, मिलन भंडारी, राजेश खत्री, गौरव सिंह, राजेश भंडारी, मोहन लाल, सते सिंह भंडारी, दलवीर लाल, सुनील पुजारी, राहुल चौहान आदि मौजूद थे।