देहरादून। रेल की पटरी पर फिल्मी अंदाज दिखाना एक युवक को भारी पड़ गया। बुधवार शाम को डिफेंस कालोनी फाटक के पास नशे की हालत में एक युवक ने पटरी के बीच में खड़े होकर ट्रेन को रोकने का प्रयास किया। ट्रेन की जबरदस्त टक्कर लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
जौगीवाला पुलिस चौकी इंचार्ज दीपक गैरोला ने बताया कि बुधवार शाम करीब सवा पांच बजे देहरादून-दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस डिफेंस कालोनी फाटक से गुजर रही थी। इस दौरान ट्रेन की जबरदस्त टक्कर लगने से युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान पूजावाला निवासी दीपक के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, हादसे के दौरान युवक नशे की हालत में था।
स्थानीय निवासियों से पूछताछ में पता चला है कि युवक के साथ उसके कुछ मित्र भी थे। युवक फिल्मी अंदाज में पटरी के बीच में खड़े होकर ट्रेन को रोकने का प्रयास कर रहा था। ट्रेन आने पर उसके साथी वहां से खिसक गए और युवक की ट्रेन से टक्कर लगने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार युवक के स्वजन को सूचित कर दिया गया है। साथ ही शव को पोस्टमास्टम के लिए भेज दिया गया है।