रेस्टोरेंट, बार और होटलों के लिए नई एडवाइजरी जारी, पालन नहीं करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कानूनी कार्रवाई

0
211

राजधानी देहरादून में डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने जनपद के होटल, रेस्टोरेंट, बार, कैफे मिठाई की दुकान आदि के संचालकों के लिए नई एडवाइजरी जारी की है। इसका पालन कराने की जिम्मेदारी डीआईजी ने थाना प्रभारियों को दी है। चेतावनी दी है कि अगर कोई संचालक एडवाइजरी का पालन नहीं करता है तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।एसपी क्राइम लोकजीत सिंह को इसके लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने कहा कि कोविड-19 को लेकर केंद्र और राज्य सरकार ने दिशा निर्देश जारी किए हैं, कहा कि जो भी बार, रेस्टोरेंट, होटल, आउटलेट, दिशा निर्देशों का पालन नहीं करते उनके खिलाफ थाना प्रभारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।उन्होंने कहा कि सभी थाना प्रभारी इन आदेशों का पालन करवाना सुनिश्चित करें। दस नंवबर को कार्रवाई की समीक्षा की जाएगी। निर्देशों का पालन न करवाने और न करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY