देहरादून। ‘त्रिवेंद्र सरकार रोजगार दो, वरना गद्दी छोड़ दो’ के नारे के साथ शनिवार को कांग्रेस पूरे प्रदेश में सड़कों पर उतरेगी। रोजगार के मुद्दे पर ही कांग्रेस ने प्रदेश सरकार से श्वेत पत्र जारी करने की मांग भी की है।
शुक्रवार को कांग्रेस भवन में मीडिया से मुखातिब कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि सरकारी विभागों में कई पद खाली पड़े हैं। कोविड काल में भी सरकार इन पदों पर नियुक्तियां नहीं कर रही है। इसीलिए कांग्रेस ने सरकार से रोजगार के मुद्दे पर श्वेत पत्र की मांग की है। सरकार अगर यह मांग नहीं मानती है तो साफ है कि रोजगार के मामले में सरकार बेरोजगारों को अंधेरे में रख रही है।
धस्माना के मुताबिक पार्टी शनिवार को पूरे प्रदेश में ब्लॉक स्तर पर प्रदर्शन करेगी। इसमें कांग्रेस के बड़े नेता भी शामिल होंगे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में यह बेरोजगारी के खिलाफ प्रदेश व्यापी आंदोलन की शुरुआत है।
हरीश रावत आइसोलेशन में
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व सीएम हरीश रावत करीब पांच दिन तक सेल्फ आइसोलेशन में रहेंगे। कुमाऊं से लौटने के बाद हरीश रावत ने यह फैसला लिया है। शनिवार को वे एक वेबिनार के जरिये बेरोजगारी के मुद्दे पर युवाओं से बात करेंगे। रावत ने कहा कि वे लगातार कुछ दिनों से बाहर रहे हैं और वे नहीं चाहते कि उनकी वजह से किसी ओर को खतरा पैदा हो।