रोडवेज कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार आठवें दिन भी जारी

0
72

देहरादून। रोडवेज प्रबंधन ने दिसंबर महीने का वेतन जारी कर दिया है, लेकिन कर्मचारियों का आक्रोश थम नहीं रहा है। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद का एक घंटे का कार्य बहिष्कार आठवें दिन भी जारी रहा। चेताया कि जब जनवरी महीने का वेतन और उनकी अन्य मांगें पूरी होती तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

बुधवार को हरिद्वार रोड स्थित कार्यशाला में धरना स्थल पर हुई सभा में प्रदेश महामंत्री दिनेश पंत ने कहा कि कर्मचारियों के आंदोलन के बाद प्रबंधन ने दिसंबर का वेतन दे दिया है, लेकिन कर्मचारी तब तक आंदोलन समाप्त नहीं करेंगे जब तक उनको जनवरी महीने का वेतन नहीं मिला और एसीपी के नाम पर वेतन से रिकवरी का आदेश वापस नहीं हो जाता। कहा कि कर्मचारियों का उत्पीड़न किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम सिंह रावत, संयुक्त मंत्री भोला दत्त जोशी, क्षेत्रीय अध्यक्ष मेजपाल सिंह, मंडल मंत्री राकेश पेटवाल, संजय डोभाल, भूपेंद्र बड़ोला, संगीता देवी, रीता देवी, गीता उनियाल, सरीता धीमान, आनंद कुकरेती, अनिल धीमान रहे।

LEAVE A REPLY