लगातार छठवें दिन नहीं बढ़े दाम, 22 दिनों में नौ रुपये 80 पैसे महंगा हुआ पेट्रोल

0
68

देहरादून। उत्‍तराखंड में पेट्रोल के दाम 100 रुपए पार हैं। मंगलवार 12 अप्रैल को लगातार छठवें दिन पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़त दर्ज नहीं की गई है।

2, 7 , 8, 9, 10 और 11 अप्रैल के बाद आज मंगलवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

22 मार्च से कीमतों में बढ़ोतरी शुरू हुई थी

बता दें कि 22 मार्च से कीमतों में बढ़ोतरी शुरू हुई थी। देहरादून में मंगलवार को पेट्रोल 103 रुपये 87 पैसे और डीजल 97 रुपये 38 पैसे प्रति लीटर मिल रहा है।

पिछले 22 दिनों में नौ रुपये 80 पैसे महंगा हुआ पेट्रोल

पेट्रोल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। सिर्फ सात दिन (दो, सात, आठ, नौ , 10 11 और 12 अप्रैल) को रेट नहीं बढ़े। 21 मार्च को देहरादून में पेट्रोल की कीमत 94 रुपये 07 पैसा थी। आज 12 अप्रैल को यह 103 रुपये 87 पैसे रही। 20 दिनों में पेट्रोल के दाम नौ रुपये 80 पैसे बढ़ गए हैं।

देहरादून शहर में तेल के दाम

तेल कंपनी – पेट्रोल – डीजल

रिलायंस – 103.87 – 97.38

इंडियन आयल – 103.73- 97.34

एचपी – 103.71 – 97.32

LEAVE A REPLY