लगातार धधक रहे जंगलों से चारों तरफ फैली धुंध

0
96

उत्तराखंड के जंगल में लगी आग ने अमूल्य वन संपदा को तो नष्ट किया ही है, साथ ही गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक पहाड़ों की रौनक भी आग के धुएं में खो गई है। पहाड़ी इलाकों में हर तरफ छाई धुंध से सामने के पहाड़ भी ठीक से नहीं दिख रहे हैं। धुंध इतनी अधिक है कि सोमवार को पूरे दिन पहाड़ों में धूप नहीं दिखाई दी सिर्फ धुंध ही धुंध दिखी।चमोली जिले से लेकर रुद्रप्रयाग के जंगल इन दिनों जंगल धधक रहे हैं। आग से निकलने वाला धुआं घाटियों में फैल गया है, जिससे दृश्यता (विजिविलिटी) काफी कम हो गई है। यहां से दिखने वाली हिमालय की चोटियां तो दिख ही नहीं रही हैं।लगातार धुंध छाए रहने से यह आंखों के लिए दिक्कत कर सकता है। गोपेश्वर अस्पताल के नेत्र सर्जन डा. निर्मल का कहना है कि लंबे समय तक हवा में राख के कण रहते हैं, जिससे आंख सूखी होना, एलर्जी, जलन आदि की समस्या हो सकती है.घाटी होने के कारण यह धुंध तेजी से आगे भी नहीं बढ़ पाती है। वहीं इससे फेफड़ों में भी दिक्कत आ सकती है। खासकर अस्थमा के मरीजों को तो इसमें काफी परेशानी होती है।

 

 

 

LEAVE A REPLY