देहरादून। कोरोना वायरस का साथ मौसम भी दे रहा है। लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी से तापमान बढ़ नहीं पा रहा है, जिससे वायरस के लिए अनुकूल मौसम बना हुआ है। विशेषज्ञों के अनुसार गर्मी बढ़ने पर कोरोना का असर खुद ही कम हो जाएगा।
प्रदेश में पिछले कई दिनों से मौसम खराब बना हुआ है। राज्य के ज्यादातर इलाकों में रुक-रुककर बारिश और बर्फबारी जारी है। इससे ज्यादातर स्थानों पर तापमान सामान्य से कम बना हुआ है। राजधानी दून और आसपास के इलाकों में अधिकतम तापमान 18 से 20 डिग्री के है।
तापमान में बहुत ज्यादा बढ़ोत्तरी की संभावना नहीं
स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार तापमान बढ़ने पर कोरोना का प्रभाव कम हो जाएगा। 25 डिग्री से ज्यादा तापमान में कोरोना वायरस कमजोर हो जाता है। वहीं, 30 डिग्री के आसपास वायरस खत्म होने लगता है।
मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार फिलहाल प्रदेश में इसी तरह का मौसम बना रहने की संभावना है। हफ्ते भर ज्यादातर क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। इससे फिलहाल तापमान में बहुत ज्यादा बढ़ोत्तरी की संभावना नहीं है।