ऋषिकेश रेलवे रोड पर एक बुटीक की संचालिका के द्वारा लॉकडाउन के चलते समय पर किराया ना देने पर दुकान के मालिक ने अपने कुछ लोगों को भेज कर संचालिका को धमकाने की कोशिश की और 5 दिन लेट किराया देने पर दुकान में ताला लगा दिया।
बता दे की रेलवे रोड पर लक्ष्मी कॉस्मेटिक सेंटर व बुटीक का संचालन किया जा रहा था ।दुकान की संचालिका ने दुकान किराए पर लेकर अपना बुटीक चला रही थी। लोक डाउन के चलते पिछले तीन महीनों से दुकान बंद पड़ी हुई थी। जिस कारण महिला आर्थिक तंगी से गुजर रही थी। इसी कारण महिला समय पर दुकान का किराया नहीं दे पाई। जिसके चलते दुकान मालिक ने दुकान की संचालिका को धमकाने के लिए अपने कुछ लोगों को भेजा और महिला पर दबाव बनाया कि वह दुकान का किराया एडवांस में दे दे, महिला द्वारा बताया गया कि अभी आर्थिक तंगी चल रही है। कुछ दिनों बाद वह किराया एडवांस के तौर पर दे देगी, जिस पर दुकान मालिक ने नाराजगी जताते हुए दुकान में ताला लगा दिया। दुकान की संचालिका ने जब यह बात अपने पति को बताई तो आर्थिक तंगी से जूझ रहे महिला के पति ने दुकान के आगे ही पेट्रोल छिड़ककर अपने ऊपर आग लगा ली। आग लगते ही चारों तरफ चीख-पुकार लगने लगी, आसपास के दुकानदार आग बुझाने के लिए दौड़े, आनन-फानन में संचालिका के पति को ऋषिकेश एम्स ले जाया गया, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए महिला के पति को देहरादून रेफर कर दिया गया। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और जांच रिपोर्ट आने के बाद ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।