देहरादून। विकासनगर के छरबा गांव(सहसपुर) में अज्ञात शख्स ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी समेत पर हाथ साफ कर लिया। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरी के खुलासे के लिए पुलिस टीम गठित की और जांच शुरू कर दी। मामले में पुलिस ने क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाली, जिसके आधार पर गुरुवार को आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही चोरी की गई नगदी और जेवरात बरामद कर लिए गए हैं।
सहसपुर थाना क्षेत्र के छरबा गांव निवासी अशोक कुमार ने 29 जून को पुलिस को तहरीर दी, जिसमें उन्होंने बताया कि 27 जून को जब उनका बेटा ट्यूशन गया था। उस वक्त किसी ने उनके घर में घुसकर ताले तोड़े और सोने के जेवरात के साथ ही नगदी, मोबाइल और कुछ जरूरी कागजात चुरा लिए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए घटना की जांच शुरू कर दी।
वरिष्ठ उपनिरीक्षक कुलदीप पंत के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने छरबा से विकासनगर और सेलाकुई जाने वाले रास्ते में स्थित सभी सीसीटीवी की फुटेज खंगाली। इसमें एक संदिग्ध व्यक्ति पल्सर बाइक पर नजर आया। बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर साफ नहीं दिखाई देने के चलते पुलिस ने देहरादून आरटीओ कार्यालय से जानकारी हासिल की। सारी डीटेल्स खंगालने के बाद पुलिस के हाथ सुराग लगा। पुलिस ने आरोपित रियासत उर्फ इरशाद निवासी सलीम कोटे वाली गली को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में युवक ने चोरी की घटना को कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर चोरी किए गए जेवरात, मोबाइल और नगदी समेत सारा सामान बरामद कर लिया। फिलहाल, आरोपित को न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है। वहीं, पुलिस पूछताछ में रियासत उर्फ इरशाद ने बताया कि वो स्मैक का आदी है। पैसों की तंगी के कारण वह स्मैक नहीं ले पा रहा था, तो उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया।