भराड़ीसैण में 1 मार्च को घाट नंदप्रयाग मार्ग के चौड़ीकरण की मांग कर रहे महिलायों-ग्रामीणों पर पुलिस द्वारा किये गए बर्बर लाठीचार्ज के विरोध में आज राजधानी देहरादून में कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना के नेतृत्व में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपवास पर बैठै। इस दौरान मीडिया से बातचीत में धस्माना ने बताया कि उत्तराखंड राज्य बनने के बाद ऐसा पहली बार हुआ कि पहाड़ो की महिलाओं पर लाठीचार्ज कर वॉटर कैनन का इस्तमाल किया गया। उन्होंने कहा कि स्थानीय निवासियों की सड़क चौड़ीकरण की छोटी मांग को त्रिवेंन्द्र सरकार पूरा करने के बजाय वहां के लोगो पर लाठीचार्ज करवा रही है। साथ ही धस्माना ने कहा कि ऐसे में उत्तराखंड की महिलाएं त्रिवेंन्द्र सिंह को कभी माफ नहीं करेगी और इस घटना पुरजोर विरोध करेगी।
— सूर्यकांत धस्माना, प्रदेश उपाध्यक्ष, कांग्रेस