लापता केदार भंडारी के माता-पिता गांधी पार्क में धरने पर बैठे, कांग्रेस का समर्थन

0
106

 

देहरादून। कोटद्वार अग्निवीर भर्ती से लौट रहे उत्तरकाशी के डुंडा ब्लॉक के चौड़ियात गांव निवासी केदार भंडारी के लापता प्रकरण में परिजनों पुलिस-प्रशासन की कारवाई से संतुष्ट नहीं हैं। मामले की निष्पक्ष जांच को लेकर केदार भंडारी के माता-पिता गुरूवार को दून के गांधी पार्क में धरने पर बैठ गए हैं। उनके धरने को कांग्रेस ने अपना समर्थन दिया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा ने उत्तराखंड का बेटा केदार भंडारी विगत कई दिनों से लापता चल रहा है। पुलिस-प्रशासन पूरे मामले में लीपापोती कर रही है। जांच में कोताही से क्षुब्ध होकर गांधी पार्क में धरने पर बैठे केदार भंडारी के माता पिता को कोंग्रेस ने समर्थन दिया है।

LEAVE A REPLY