लाॅकडाउन का उल्लघंन करने पर 34 मुकदमें दर्ज, 408 आरोपित गिरफ्तार

0
224

Coronavirus: उत्तराखंड में लॉकडाउन का उल्लंघन करने में 408 लोग गिरफ्तार

देहरादून। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए लागू लॉकडाउन के उल्लघंन करने पर प्रदेश में कुल 34 मुकदमें दर्ज किए गए। इसमें 408 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। प्रदेश में अभी तक कुल 2995 अभियोगों 18227 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं दून में आठ मुकदमे दर्ज कर 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस एक्ट के तहत 36 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। एमवी एक्ट के तहत 249 वाहनों का चालान और 17 वाहनों को सीज किया गया।

शांति भंग में गिरफ्तारी के विरोध में कोर्ट जाएंगे दौलत

उत्तराखंड संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच के प्रदेश संयोजक दौलत कुंवर ने शांति भंग के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजने को लेकर कोर्ट जाने की चेतावनी दी है। रसूलपुर विकासनगर में अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने पुलिस और प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए।

दौलत कुंवर ने कहा कि जब उन्होंने मुख्यमंत्री के पुतले की शवयात्रा निकालने की बात की तो पुलिस ने उन्हें ऐसा करने के बजाय किसी अन्य तरीके से विरोध प्रदर्शित करने को कहा। इस पर वह गांधी पार्क के सामने एक दिन के उपवास पर बैठे, लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उन्हें पांच हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत मिलनी थी, लेकिन उनसे 50-50 हजार के दो जमानती पेश करने को कहा गया।

इसके बाद उन्हें और गढ़वाल मंडल के प्रभारी सुरेंद्र रावत को जेल भेज दिया गया। जेल में ले जाने से पहले कीटनाशक से भिगो दिया और बाद में दूसरे कपड़े पहनने को दिए गए। आरोप लगाया कि उन्हें जो कपड़े पहनने को दिए गए वह दून अस्पताल से मंगाए गए थे, जिसे कोरोना संक्रमित मरीज पहनते थे। उनके कपड़े तब दिए गए, जब वह जेल से बाहर आने वाले थे। उन्होंने कहा कि शराब की दुकानों को खोलने, प्रवासी नागरिकों को उत्तराखंड लाने आदि को लेकर उनका विरोध जारी रहेगा।/

LEAVE A REPLY