लाॅक्डाउन के उल्लघंन में अब तक 5539 की गिरफ्तारी

0
194

देहरादून। उत्तराखंड में लगातार चार दिनों से कोरोना पॉजिटिव केस नहीं मिला है। आठ अप्रैल के बाद से प्रदेश में कोई भी पॉजिटिव केस नहीं आया है। प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 35 है। ये आंकड़े सरकार को राहत देने वाले हैं।

– लॉकडाउन की ढील में रानीखेत का बाजार सुनसान पड़ा रहा। वहीं जसपुर कृषि उत्पादन समिति में वायरस के संक्रमण से बचने के लिए ऑटोमेटिक सैनिटाइजर गेट लगाया है।

– रामनगर के बाजारों में कम रौनक दिखाई दी। इसी तरह रुद्रपुर में भी दुकानें खुली हैं, लेकिन भीड़-भाड़ न के बराबर है।

– उत्तराखंड में विगत आठ अप्रैल से कोई कोरोना पॉजिटिव न मिलने से सरकार के साथ ही यहां की जनता ने भी राहत की सांस ली है। लॉकडाउन के उल्लघंन के मामलों पर कार्रवाई जारी है। अब तक 5539 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।

– रोज की तरह आज भी लॉकडाउन में मिली छूट के दौरान सड़कों और दुकानों पर कम लोग दिखाई दिए।

LEAVE A REPLY