लैंसडौन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज के लालपानी बिट में एक टस्कर हाथी की मौत हो गई है। रेंज अधिकारी प्रदीप उनियाल ने इसकी जानकारी दी। मृतक 20 वर्षीय हाथी के सभी अंग सुरक्षित हैं। पोस्टमॉर्टम के बाद मौत के कारण का पता चलेगा। वन अधिकारी और पशु चिकित्सक की टीम मौके पर मौजूद है।
बाघखाला में आ धमके हाथी, हवाई फायर के बाद जंगल की ओर भागे
ऋषिकेश में राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क से सटे नगर पंचायत स्वर्गाश्रम जौंक के बाघखाला में शाम के समय दो हाथी आ धमके। हाथियों को देख स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। गनीमत रही कि इस दौरान मार्ग पर पर्यटक और वाहनों की आवाजाही नहीं रही। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना गौहरी रेंज के वन कर्मचारियों को दी। मौके पर पहुंचे वन कर्मचारियों ने हवाई फायर कर हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा।
नगर पंचायत स्वर्गाश्रम जौंक के स्थानीय नागरिक अंकित गुप्ता ने बताया कि सोमवार शाम करीब 5:30 बजे दो हाथी बाघखाला के समीप नीलकंठ पैदल मार्ग और स्वर्गाश्रम बैराज मोटर मार्ग पर आ धमके। यहां हाथी करीब आधा घंटे तक आसपास क्षेत्र में चहलकदमी करते हुए दिखाई दिए। इस दौरान कई लोगों ने अपने मोबाइल पर हाथियों की चहलकदमी की फोटो और वीडियो बनायी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने हवाई फायर कर हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा।