देहरादून। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल पर पंचायत सदस्यों को संसद की कार्यप्रणाली और लोकतांत्रिक सिद्धांतों से परिचित कराने के उद्देश्य से उत्तराखंड की पंचायती राज संस्थाओं के लिए देहरादून में आज एक परिचय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्घाटन कुछ ही देर में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल करेंगे। इस कार्यक्रम का विषय ‘पंचायती राज व्यवस्था’ विकेंद्रीकृत लोकतंत्र का सशक्तीकरण’ है।
उत्तराखंड के 26 जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष, 109 क्षेत्र पंचायत प्रमुख और 270 मनोनीत ग्राम प्रधानों सहित लगभग 405 पंचायत प्रतिनिधि कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अलावा, 376 जिला पंचायत सदस्य, 3201 क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं 7791 ग्राम प्रधान भी वेबलिंक के माध्यम से कार्यक्रम से आनलाइन जुड़ेंगे।
कार्यक्रम का उद्देश्य जमीनी स्तर के नेतृत्व में जागरूकता व भागीदारी का सृजन करना, आत्मविश्वास व आत्मसम्मान की भावना विकसित करना, परिसंपत्तियों के स्वामित्व की भावना पैदा करना, राजनैतिक नेतृत्व को लोकतांत्रिक मूल्यों के बारे में जानकारी देना और विभिन्न योजनाओं और डोरस्टेप डिलीवरी के बारे में जागरूकता पैदा करना है।
संसदीय लोकतंत्र शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान (प्राइड), लोक सभा सचिवालय द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन उत्तराखंड सरकार के सहयोग से उत्तराखंड की पंचायती राज संस्थाओं के लिए किया जा रहा है। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने जानकारी दी कि इस तरह के आयोजन पूरे देश में होने हैं। इसकी शुरुआत उत्तराखंड से की जा रही है। उन्होंने कहा कि लोस अध्यक्ष ओम बिरला शुक्रवार को ऋषिकेश में गंगा आरती में भी शामिल होंगे।