आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने भी कमर कसी ली है। चुनाव रण में उतरने के लिए कांग्रेस अपने घोषणापत्र में उत्तराखंड के मुद्दों को धार देगी। बेरोजगारी, महंगाई संग ही अग्निवीर भर्ती, पर्यावरण, किसानों से जुड़े मुद्दों और अंकिता हत्याकांड को कांग्रेस मुद्दा बनाएगी। 27 फरवरी को कांग्रेस की घोषणापत्र समिति उत्तराखंड आएगी।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बताया, पार्टी की केंद्रीय घोषणापत्र समिति के संयोजक छत्तीसगढ़ के पूर्व उप मुख्यमंत्री टीके सिंह उत्तराखंड आ रहे हैं। समिति आगामी लोस चुनाव को लेकर पार्टी के घोषणापत्र में उत्तराखंड के मुद्दों पर चर्चा करेगी। समिति पदाधिकारियों से मुद्दों पर सुझाव लेगी, जिन्हें चुनाव घोषणापत्र शामिल किया जाएगा।
माहरा ने कहा, उत्तराखंड में कांग्रेस के पास मुद्दों की कमी नहीं है। बेरोजगारी और महंगाई एक बड़ा मुद्दा है। साथ ही राज्य में अंकिता हत्याकांड प्रकरण, अवैध खनन से पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने, किसानों के संबंधित मुद्दे, भ्रष्टाचार, अग्निवीर भर्ती समेत कई मुद्दों लेकर कांग्रेस चुनाव में जनता के बीच जाएगी।
26 जनवरी को दावेदारों की नब्ज टटोलेगी कमेटी
लोस चुनाव में प्रदेश की पांचों सीटों पर प्रत्याशियों के चयन के लिए कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी 26 जनवरी को उत्तराखंड पहुंचेगी। कमेटी चुनाव लड़ने के लिए इच्छुक दावेदारों से आवेदन भी लेगी। इसके बाद दमदार प्रत्याशी को कांग्रेस चुनाव मैदान में उतारेगी। कमेटी के अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री भक्तराम दास की अगुवाई वाली कमेटी संभावित दावेदारों के नाम पर मंथन करेगी। साथ ही प्रदेश चुनाव समिति, पांचों लोस क्षेत्रों के समन्वयक, पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति के साथ अलग-अलग बैठकें होंगी।