देहरादून। करीब डेढ़ वर्ष बाद उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन ने वन आरक्षी के 1165 पदों पर हुई परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। आयोग ने परिणाम को लेकर अभ्यर्थियों की आपत्तियों के निस्तारण के लिए 15 दिन का समय दिया है। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर आनलाइन आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। इसके बाद किसी भी प्रकार की आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।
आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि 16 फरवरी 2020 को वन आरक्षी के रिक्त पदों के लिए लिखित परीक्षा कराई गई थी। इस परीक्षा में एक लाख, 56,046 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। परीक्षा के लिए 188 केंद्र बनाए गए थे। लिखित परीक्षा के दौरान कुछ परीक्षा केंद्रों पर ब्लूट्रूथ से नकल के मामले सामने आने के बाद एसआइटी जांच हुई। कई आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया।
परीक्षा पूरी तरह संपन्न करवाने के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 14 फरवरी 2021 को दोबारा परीक्षा कराई। लिखित परीक्षा के बाद नौ मार्च को आयोग ने एक पद के सापेक्ष दो अभ्यर्थियों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए किया।
शारीरिक दक्षता परीक्षा गढ़वाल मंडल के अभ्यर्थियों के लिए देहरादून में 27 से 29 मार्च और कुमाऊं मंडल के अभ्यर्थियों के लिए हल्द्वानी में तीन व चार अगस्त को करवाई गई। इसके बाद लिखित परीक्षा व शारीरिक परीक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर अंतिम चयन सूची जारी की गई। अब चयनित अभ्यर्थियों को अभिलेख सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।