देहरादून। उत्तराखंड के वरिष्ठ आईएएस अफसर ओम प्रकाश प्रदेश के नए मुख्य सचिव नियुक्त किए गए हैं। कार्मिक एवं सतर्कता विभाग ने आज उनकी नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं। वर्तमान में मुख्य सचिव पद पर तैनात उत्पल कुमार सिंह शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो जाएंगे।
बता दें कि 1987 बैच के उत्तराखंड के आईएएस अफसर ओम प्रकाश वर्तमान में मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव पद पर हैं। कार्मिक विभाग के आदेश जारी होने के बाद शुक्रवार को वे कार्यभार ग्रहण कर सकते हैं।
आईएएस अफसर ओम प्रकाश प्रोफाइल
14 मई 1962 को जन्मे वरिष्ठ आईएएस अफसर ओम प्रकाश मूल रूप से बौंसी, जिला बाँदा (बिहार) के रहने वाले हैं।
प्रोफेशन प्रोफाइल
-1987 बैच के आईएएस अफसर।
-1985 तक इनकम टैक्स में जॉब।
-ट्रेनिंग जौनपुर यूपी।
-एसडीएम-खुर्जा बुलंदशहर।
– सीडीओ-फतेहपुर भी रहे।
-डीएम-मऊ, गाजीपुर, बांदा, हाथरस और देहरादून रहे।
-सेक्रेटरी- फाइनेंस और इंडस्ट्री को छोड़ सभी डिपार्टमेंट में रहे।
-2012 में प्रमुख सचिव बने।
-2017 में अपर मुख्य सचिव बने।
एजुकेशन प्रोफाइल
-बीएससी फिजिक्स-ऑनर्स। पटना साइंस कॉलेज से।
-एमएससी-थेऔरोटिकल फिजिक्स। सेंट स्टीफेंस कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी।
-एम फिल-सीएसआईआर फेलोशिप।