वार्ता के बाद राशन डीलरों की हड़ताल सशर्त 15 दिनों के लिए स्थगित

0
141

देहरादून। कमीशन और किराया भत्ता की मांग पर ट्रांसपोर्ट नगर स्थित खाद्य विभाग के गोदाम में हड़ताल कर रहे डीलरों की हड़ताल 15 दिनों के लिए सशर्त स्थगित हो गई है। खाद्य विभाग के अधिकारियों की ओर से पैसा बुधवार से राशन डीलरों के खाते में डाले जाने और अगले 15 दिन में सभी का पैसा दिए जाने पर सहमति बनी है। हालांकि डीलरों ने साफ किया है कि अगर पैसा नहीं मिला तो दोबारा हड़ताल शुरू होगी।

मंगलवार को भी ट्रांसपोर्टनगर स्थित गोदाम पर डीलरों का धरना जारी रहा। विधायक विनोद चमोली की मध्यस्ता में उपायुक्त पीएस पांगती, उपायुक्त विपिन कुमार, जिला आपूॢत अधिकारी जसवंत कंडारी ने डीलरों से वार्ता की। जिसमें सहमति बनी कि बुधवार से राशन डीलरों के खाते में पैसा आना शुरू हो जाएगा और डीलर राशन उठाना भी शुरू कर देंगे। आदर्श राशन डीलर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष दिनेश चौहान ने बताया कि विधायक एवं अफसरों ने जो आश्वासन दिया है, उस पर पंद्रह दिन में अमल नहीं हुआ तो फिर से आंदोलन किया जाएगा। बता दें कि मुफ्त राशन वितरण के बाद भी कमीशन और किराया भत्ता नहीं मिलने से आक्रोशित राशन डीलरों का कई दिनों से आंदोलन चल रहा था। राशन उठान को लेकर दो गुट आमने सामने आ गये थे।

 

LEAVE A REPLY