वाहन चालकों के लिए पेड़ों से छिपी ट्रैफिक लाइट बन रही परेशानी का सबब, हादसों को दे रही न्योता

0
168

देहरादून। शहर में ट्रैफिक व्यवस्था पहले से ही बिगड़ी हुई है। इस पर पेड़ों के ट्रैफिक सिग्नल को छुपा देने से हादसे की आशंका लगातार बनी रहती है । खासकर दूर से आने वाले वाहन चालकों को सही तरीके से सिग्नल  नहीं दिखने से काफी परेशानी होती है। शाम होते ही प्रमुख चौराहों पर जाम की स्तिथि निर्मित हो जाती है। वहीं पेड़ों से सिग्नल के छुप जाने से पता नहीं लग पाता की कौन सा सिग्नल है। जिसके कारण बड़ा हादसा हो सकता है।

(डालनवाला) 

देहरादून का मुख्य मार्ग हरिद्वार रोड रिसपाना पुल जो की कई जिलों को देहरादून भूमि में प्रवेश कराने वाला एक अहम मार्ग हैं । वहीं रिसपान पुल में ट्रैफिक व्यवस्था लड़घड़ा रही है। साथ ही देहरादून में इस मार्ग से प्रवेश करने वालो को ट्रैफिक सिग्नल पेड़ की वजह से छुपे होने के कारण दिखाई नहीं पड़ते। जो की किसी बड़े हादसे को न्योता देने से कम नहीं है । 

शहर को स्मार्ट बनाने के लिए विभिन्न प्रोजेक्ट चलाए जा रहे हैं। जिनमें अधिक से अधिक सुविधाएं नागरिकों को प्रदान करना है। वहीं DICCC की एक परियोजना के तहत देहरादून शहर में बेहतर यातायात प्रबंधन प्रणाली के लिये विभिन्न प्रकार के कैमरे , सेंसर इतियादी की योजना बनाई गई जिसके लिये देहरादून के आवश्यक स्थानों में पेड़ों की कटाई  होनी थी ताकि कैमरे , वीएमडी बोर्ड और अन्य उपकरणों की बाधा को दूर किया जा सके। लेकिन जिला वन अधिकारी ने इसकी सुध नहीं ली है। जल्द ही इस परेशानी का समाधान नहीं किया गया तो कोई भी बड़ी घटना घट सकती है ।

LEAVE A REPLY