मसूरी। विंटरलाइन कॉर्निवाल शुरू होने में मात्र एक दिन रह गया है और इसके लिए मालरोड तथा बाजारों को दुल्हन की तरह से सजाया जा रहा है। एडीएम रामजी शरण शर्मा व एसडीएम वरुण चैधरी ने चल रही तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि मालरोड, लाइब्रेरी चैक, कुलड़ी और लंढौर बाजार को बिजली की लड़ियों से सजाया जा रहा है। शहर के प्रमुख स्थानों जैसे गांधी चैक, कार्निवाल सिनेमा, गढ़वाल टैरेस, शहीद स्थल में प्रस्तुतिकरण के लिए मंच बनाए जा रहे हैं।
स्थानीय कलाकारों ने लगाया उपेक्षा का आरोप
स्थानीय कलाकारों व उनके संगठनों ने प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए विंटरलाइन कॉर्निवाल के बहिष्कार का निर्णय लिया है। मसूरी संयुक्त कलाकार संगठन प्रतिनिधि समिति द्वारा मसूरी महोत्सव समिति अध्यक्षध्जिलाधिकारी देहरादून को उपजिलाधिकारी मसूरी के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित कर कॉर्निवाल को फिजूलखर्ची बताया गया है। साथ ही ऐसे आयोजन बंद करने की मांग की गई।
ज्ञापन में कहा है कि स्थानीय कलाकारों को कार्यक्रमों के लिए समिति ने मानदेय तय कर दिए थे। जबकि 23 दिसंबर को एसडीएम गोपाल राम बिनवाल द्वारा कलाकारों को फोन पर सूचित किया गया कि उनके निर्धारित मानदेयों को काफी कम कर दिया गया है। जिसके लिए स्थानीय कलाकार स्वयं को अपमानित महसूस कर रहे हैं।
कहा कि वह 24 दिसंबर को ईंद्रमणी बडोनी चैक पर एक दिवसीय उपवास पर बैठेंगे। उधर, मसूरी महोत्सव समिति सचिव व उपजिलाधिकारी वरुण चैधरी ने बताया कि कलाकारों के कार्यक्रम व मानदेय में उनके स्तर से कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।