विकासनगर की तस्वीर संवारने में जुटे नगर के युवा

0
89

केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांव से लेकर शहर को साफ-स्वच्छ बनाने के तमाम प्रयास व दावे धरातल पर नजर नहीं आ रहे। इसकी बानगी पछवादून के विकासनगर शहर से जुड़े लाइन जीवनगढ़ और आसपास के नगरीय व ग्रामीण इलाके में चारों तरफ फैली गंदगी बेपरवाह तंत्र की पोल खोलने को काफी है। शहर से सटे लाइन जीवनगढ़ के पास चारों तरफ बाजार व आबादी बसी है, लेकिन ग्रामीण इलाके में कूड़ा उठान व निस्तारण की कोई व्यवस्था नहीं होने से दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे किनारे पर लोग गंदगी डाल रहे हैं। जिससे हाईवे पर लाइन जीवनगढ़ से लेकर अंबाडी के बीच और आसपास के इलाके में कूड़े के ढ़ेर लगे हैं। हाईवे किनारे गंदगी जमा होने से आने-जाने वाले व्यक्तियों को कूड़े के ढ़ेर से निकलने वाली दुर्गंध का सामना करना पड़ता है। जिम्मेदारों की अनदेखी व सरकारी सिस्टम की हीलाहवाली के चलते बदरंग हो रहे पछवादून के विकासनगर शहर और उससे जुड़े आसपास के गांवों की तस्वीर संवारने का बीड़ा नगर क्षेत्र के कुछ युवाओं ने उठाया है। जिसकी पहल नगर क्षेत्र की उच्च शिक्षित युवती जूही पठानिया ने की। स्वच्छता अभियान में जूही के साथ शुरुआती चरण में दस से बारह युवा टीम में शामिल हुए। इसके बाद कारवां बढ़ता चला गया और युवाओं की टीम चालीस के पार पहुंच गई। युवा टीम का नेतृत्व कर रही जूही ने कहा स्वच्छता अभियान में जुटे नगरी क्षेत्र के युवाओं ने स्वयं पहल कर अपने संसाधनों से पांच दिन पहले लाइन जीवनगढ़ के पास हाईवे किनारे काफी मात्रा में फैले कूड़े-कचरे को जेसीबी व ट्रैक्टर लगाकर साफ किया। युवा टीम की पांच दिन की कड़ी मेहनत से लाइन जीवनगढ़ के पास चारों तरफ फैले कूड़े-कचरे की साफ-सफाई होने से वह जगह अब सुंदर दिखने लगी। जूही ने कहा सरकार स्वच्छता अभियान के नाम पर लाखों-करोड़ों का बजट खपा रही है पर सही मायने में इसका कोई असर धरातल नहीं नजर नहीं आ रहा। शहर से लेकर गांव में गंदगी के हालत जस के तस है। सरकारी तंत्र को आइना दिखाने के लिए नगर क्षेत्र के इन शिक्षित युवाओं ने कोरोनाकाल में नियमों का पालन कर चारों तरफ फैली गंदगी से बदरंग हो रहे शहर व गांव की तस्वीर संवारने को सराहनीय पहल की है। आबादी से सटे हाईवे पर पिछले पांच दिन से स्वच्छता अभियान चला रहे युवाओं ने गंदगी को साफ कर लाइन जीवनगढ़ के पास वॉल पेटिग के जरिये समाज को स्वच्छता का संदेश दिया। कहा सभी को आगे आकर स्वच्छता बनाने में सहयोग करना चाहिए। जिससे गांव-शहर को साफ स्वच्छ बनाने के साथ गंदगी के कारण होने वाली तमाम बीमारियों से बचा जा सकता है। स्वच्छता अभियान के मिशन में जुटी युवा टीम ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों से सहयोग करने की अपील की है।जिम्मेदारी की अनदेखी व तंत्र की उदासीनता से बदरंग हो रहे शहर की तस्वीर को संवारने का बीड़ा नगर क्षेत्र के कुछ शिक्षित युवाओं ने उठाया है। युवाओं ने शहर व गांव के बीच दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर सड़क किनारे फैली गंदगी को हटाने के लिए स्वच्छता अभियान चलाया। पिछले पांच दिन से हाईवे पर स्वच्छता अभियान चला रहे इन युवाओं ने चारों तरफ फैले कूड़े-कचरे की सफाई कर शहर को साफ-स्वच्छ रखने व सुंदर बनाने के इरादे से वॉल पेटिग के जरिये समाज को स्वच्छता का संदेश दिया। युवाओं के इन प्रयासों की लोग सराहना कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY