विकासनगर के पछवादून में अवैध खनन व ओवरलोडिंग में 11 डंपर सीज, चार का चालान

0
156

विकासनगर। पछवादून में पुलिस ने अवैध खनन व ओवरलोडिंग के विरुद्ध अभियान चलाया। पुलिस ने अवैध खनन व ओवरलोडिंग में 11 डंपर सीज किए और चार डंपरों का एमवी एक्ट में चालान काटे। थाना सहसपुर की पुलिस ने चेकिंग के दौरान ओवरलोडिंग में सात डंपर सीज किए। वहीं कोतवाली की पुलिस ने ओवरलोडिंग में चार डंपरों को सीज किया और चार डंपरों के एमवी एक्ट में चालान काटे।

LEAVE A REPLY