किसान एकता बैनर तले मय रसोई पिछले सात दिनो से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसान तस्वीरे हूबाहू दिल्ली मे चल रहे किसान आंदोलन से मिलती जुलती नज़र आ रही है। यहां भी मोर्चा कार्यकर्ता अपनी मांगो को लेकर अपने साजोसामान समेत हफ्ते भर से तहसील परिसर मे डेरा डाले हुए है।वही सात दिनो से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे लोगो ने उपजिलाधिकारी विकसनगर पर धरने की अनदेखी के चलते अब व्यासी परियोजना को ठप कराने की चेतावनी भी दे डाली है….
मामला तहसील विकासनगर का जहाँ बुजुर्ग महिलाओं समेत मोर्चा कार्यकर्ताओं द्वारा पिछले सात दिनो से किसान एकता बैनर तले अपनी तीन सूत्रीय मांगो को लेकर तहसील परिसर मे ही धरने दिया जा रहा है।धरनाकारियो की मांग है की हथियारी परियोजना के विस्थापितों की अनुग्रह राशि के बकाया भुगतान ब्याज समेत कराने और हथियारी की व्यासी परियोजना निर्माण के दौरान विस्फोट से क्षतिग्रस्त हुए मकानो का शीघ्र मुआवजा देने समेत अन्य दो मांगे पूरी करने की आवाज़ उठाई जा रही हैं। लेकिन अफसोस की बात यह की धरनाकारियो की ये आवाज़ उपजिलाधिकारी साहब के कानो तक नही पहुंच रही है।जिसके चलते धरनाकारियो ने अब नौ मार्च तक सरकार द्वारा उनकी मांगो को पर सुनवाई ना किए जाने पर इन दिनो जोरो पर चल रहे व्यासी परियोजना के काम को 10 मार्च को बंद कराने की चेतावनी दी है।