उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में भाजपा की विजय संकल्प यात्रा का समापन खटीमा में चार जनवरी और गढ़वाल मंडल के उत्तरकाशी में छह जनवरी को होगा। खटीमा में यात्रा के समापन पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी शामिल होंगे। उत्तरकाशी में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह यात्रा का समापन करेंगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल नए साल में बड़ी गारंटी लेकर उत्तराखंड आ रहे हैं।
यात्रा के दौरान तय की साढ़े तीन हजार किमी की दूरी
भाजपा नेता व संकल्प यात्रा के संयोजक ज्योति प्रसाद गैरोला ने पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 18 दिसंबर को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विजय संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया था। यात्रा अब तक 43 विधानसभाओं में पहुंच चुकी है। 11 दिनों में यात्रा के दौरान साढ़े तीन हजार किमी की दूरी तय की गई। अब तीन दिन के विश्राम के बाद यात्रा फिर से शुरू होगी।
गैरोला ने कहा कि सर्व समाज और नारी शक्ति के जबरदस्त सहयोग से यात्रा अपने दूसरे चरण में नव वर्ष आगमन के साथ शेष 27 विधानसभा क्षेत्रों में जाएगी। यात्रा के दौरान अब तक 47 जनसभाएं, 47 स्वागत समारोह और 59 रोड शो हुए। यात्रा में राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम पुष्कर सिंह धामी, पूर्व सीएम डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक, प्रदेशाध्यक्ष मदन कौशिक, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, बबीता फोगाट, कैलाश विजयवर्गीय, त्रिवेंद्र सिंह रावत, लॉकेट चटर्जी, मीनाक्षी लेखी आदि वरिष्ठ नेताओं ने भागीदारी की।
29, 30 व 31 दिसंबर को यात्रा विश्राम रहेगा
ज्योति प्रसाद गैरोला ने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पहला चरण समाप्त होने के बाद 29, 30 व 31 दिसंबर को यात्रा विश्राम रहेगा। उसके बाद एक जनवरी से विजय संकल्प यात्रा का दूसरा चरण शुरू होगा, जो देहरादून महानगर, विकासनगर, पुरोला, धनौल्टी, चकराता, मसूरी, टिहरी, घनसाली, प्रतापनगर, यमुनोत्री, गंगोत्री में तथा कुमाऊं में हल्द्वानी, कालाढूंगी, रामनगर, काशीपुर, जसपुर, गदरपुर, रुद्रपुर, किच्छा, लालकुआं, सितारगंज, नानकमत्ता एवं खटीमा में संपन्न होगा।
27 विधानसभा सीटों पर जाएगी यात्रा, ये नेता आएंगे
विजय संकल्प यात्रा 27 विधानसभा क्षेत्रों में जाएगी। इस दौरान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर, सांसद मनोज तिवारी, केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट, सांसद मीनाक्षी लेखी समेत अनेक पार्टी नेतृत्व शिरकत करेंगे। यात्रा के दौरान पार्टी के आगामी चुनावों के लिए तैयार होने वाले दृष्टि पत्र के लिए मांगे सुझावों को लेकर भी रुझान देखा जा रहा है। यात्रा के रथों के साथ लगी सुझाव पेटी और अन्य माध्यमों से बड़ी संख्या में सुझाव पत्र हमें मिल रहे हैं।
जनवरी पहले सप्ताह में उत्तराखंड आएंगे केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल जनवरी के पहले सप्ताह में उनके उत्तराखंड के इस छठे दौरे को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। बताया जा रहा है कि आचार संहिता लागू होने से पहले आम आदमी पार्टी एक बड़ी घोषणा करने की तैयारी कर रही है। इस बार केजरीवाल शिक्षा, स्वास्थ्य और पूर्व सैनिकों को लेकर बड़ी घोषणा कर सकते हैं।