देहरादून:-
स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी की प्रेस वार्ता शुरू,
अब संक्रमितों से ज्यादा ठीक होने वालों मरीजो का है,
ई-संजीवनी के आंकड़े बढ़ रहे, कल 1200 से ऊपर गया आंकड़ा, अब तक 26000 लोगो से इसका लाभ उठाया है,
पॉजिटिव दर घट 15 प्रतिशत रह गयी है, पूर्व में 6 प्रतिशत थी,
09 से 15 साल –
10 से 19 साल –
20 से 29 साल – 21.9%
30 से 39 साल –
40 से 49 साल –
सचिव रंजीत सिन्हा —
हर जिलो बताया गया है उन्हें कहाँ से सिलेंडर उठाना है,
जरूरत पड़ने पर दुसरो प्रदेशो से भी उठा रहे है ,
रिजर्व के दौर पर 40 मीट्रिक टन कुंमाउँ रीजन में ऑक्सीजन रखी है,
11 हॉस्पिटल में टीएसए प्लांट लगाया गया है,
8 ऐसे हॉस्पिटल का चयन किया है जहां ऑक्सीजन स्टोरेज हो सकती है, सरकार को इससे अवगत करा दिया गया है,
पहाड़ी जिलो में 72 घंटो का रिजर्व ऑक्सीजन जरूरी है, मैदान में 24 घंटे का रिजर्व होना जरूरी है, इसके लिए रणनीति बना रहे है,
आज कहीं भी ऑक्सीजन की कमी नही है, हर स्टोरेज प्लांट में बिजली की उपलब्धता करा दी गयी है,
विदेश के वैक्सीन इंपोर्ट करने पर टेंडर हो चुका है – अमित नेगी, सचिव
मौत के आंकड़े छिपाने वाले अस्पतालों पर कार्यवाही होगी – नेगी
ऑपरेशन के लिए सीएमओ को निर्देशित किया जा चुका है, कोविड हॉस्पिटल के अलावा दूसरे हॉस्पिटल में ऑपरेशन होने,