विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी का एक्शन मोड, कोटद्वार रोडमैप पर अधिकारियों को दिए ये निर्देश

0
85

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने अफसरों को कोटद्वार विधानसभा के तहत स्वीकृत कार्यों को समय पर पूरा करने और नई योजनाओं को मंजूरी देने के निर्देश दिए। कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र का रोडमैप तैयार करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने शासन व विभाग के उच्च अधिकारियों की बैठक ली।

इसमे अधिकारियों से योजनाओं की जानकारी ली गई। उन्होंने अधिकारियों को योजनाओं को धरातल पर उतारने के सख्त निर्देश दिए। बैठक के दौरान शहरी विकास, आवास विकास, ऊर्जा , पेयजल एवं परिवहन विभाग के सचिव स्तर के अधिकारी शामिल हुए। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विभाग आपसी सामंजस्य से कार्य करें और क्षेत्र की समस्याओं का निस्तारण शीघ्र किया जाए।

उन्होंने अधिकारियों से कोटद्वार में कूड़ा निस्तारण के लिए ट्रेचिंग ग्राउंड बनाने, सीवर की समस्या का समाधान करने, पानी की समस्या को दूर करने, पार्किंग की व्यवस्था करने, सड़कों की स्थिति में सुधार करने और पार्किंग का निर्माण करने,  कोटद्वार के लिए पेयजल योजनाओं को स्वीकृति देने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने कोटद्वार में बिजली कटौती पर भी नाराजगी जताई।

उन्होंने क्षेत्र की बिजली लाइनों को ठीक करने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर शहरी विकास के अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन, उरेडा कि निदेशक रंजना राजगुरु, अपर सचिव विनोद कुमार सुमन, निदेशक ललित मोहन रयाल, जल जीवन मिशन के निदेशक नितिन भदौरिया, पेयजल निगम के महाप्रबंधक सुजीत कुमार, जल संस्थान के महाप्रबंधक एसके शर्मा आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY