विधानसभा का शीतकालीन सत्र 21 दिसंबर से,अनुपूरक बजट भी लाएगी सरकार

0
199

राज्य विधानसभा का शीतकालीन सत्र 21 से 23 दिसंबर के बीच आयोजित होने जा रहा है। सरकार की ओर से सत्र की तिथि तय कर ली गई है। इसके बाद अब विधानसभा ने राजभवन को प्रस्ताव भेजा है। राजभवन की मंजूरी के बाद इस संदर्भ में नोटिफकेशन जारी किया जाएगा। दिसम्बर में आयोजित होने वाले विधानसभा सत्र के दौरान सरकार अनुपूरक बजट लाएगी। हालांकि अभी तक इस संदर्भ में कोई अंतिम निर्णय नहीं हुआ है। सूत्रों ने बताया कि विधानसभा सत्र को लेकर कैबिनेट ने कुछ समय पूर्व ही निर्णय ले लिया था।सरकार की ओर से इस संदर्भ में प्रस्ताव विधायी विभाग को भेजा गया और विधायी से प्रस्ताव मिलने के बाद विधानसभा सचिवालय ने राजभवन को प्रस्ताव भेजा है।राज्यपाल को कोविड हो जाने की वजह से अभी तक फाइल पर अनुमोदन नहीं मिल पाया है। लेकिन अब राज्यपाल के पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद जल्द अनुमोदन मिलने की उम्मीद है।शीतकालीन सत्र पर राजभवन की मुहर लगने के बाद सरकार के सामने एक बार सत्र को आयोजित करने की चुनौती होगी। क्योंकि इससे पहले सरकार को कोविड संक्रमण की वजह से सिर्फ एक ही दिन का सत्र आयोजित  किया गया था।

facebook sharing button

email sharing button
sms sharing button
sharethis sharing button
whatsapp sharing button

LEAVE A REPLY