बुधवार को उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा के पहले सत्र का दूसरा दिन है। आज सरकार की ओर से पेश लेखानुदान पारित किया जाएगा। इसके साथ ही राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में बुधवार की कार्य सूची तय की गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को विधानसभा में नए वित्तीय वर्ष के पहले चार महीनों के लिए 21,116.81 करोड़ की राशि का लेखानुदान प्रस्तुत किया। सालाना बजट के इस एक तिहाई हिस्से में भी धामी सरकार ने सड़क, पेयजल, स्वास्थ्य समेत अवस्थापना विकास कार्यों के लिए सरकारी खजाना खोला है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन और स्थानीय निकायों के लिए भी बड़ी धनराशि की व्यवस्था की गई है।
कांग्रेस विधायक धरने पर बैठे
बुधवार को कांग्रेसी विधानसभा सत्र के दौरान धरने पर बैठ गए। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न के विरोध में कांग्रेस विधायकों ने धरना शुरू किया।