विधानसभा शीतकालीन सत्र:देहरादून या गैरसैंण,असमंजस में उत्तराखंड सरकार

0
122

विधानसभा का शीतकालीन सत्र अब नौ और दस दिसंबर को हो सकता है। फिलहाल सत्र दून में होगा या गैरसैंण में इसको लेकर बना हुआ है। सरकार ने पहले 28 व 29 नवंबर को गैरसैंण में सत्र कराने का निर्णय लिया था। इसके बाद स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि सत्र सात और आठ दिसंबर को होगा।

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि अब सत्र की संभावित तिथियां नौ व दस दिसंबर को प्रस्तावित हैं। हालांकि सरकार को तिथियां फाइनल करनी है। मैं तो गैरसैंण में सत्र के पक्ष में हूं। सरकार के प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कहा कि सत्र का स्थान सर्वदलीय बैठक में तय होगा।

सत्र कहां होगा, अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। मुख्यमंत्री से बात नहीं हो पाई है। एक-दो दिन में स्थान तय कर लिया जाएगा।
बंशीधर भगत, संसदीय कार्यमंत्री

कांग्रेस को किसी भी स्थान पर सत्र के आयोजन पर आपत्ति नहीं हैं। हम सहर्ष तैयार हैं। लेकिन सरकार तो सत्र पर दिग्भ्रमित प्रतीत हो रही है। अब तक कार्यक्रम तक तय नहीं है।
प्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष  

LEAVE A REPLY