देहरारदून। संवाददाता। राजधानी देहरादून में आगामी 4 दिसंबर से विधानसभा का शीतकालीन सत्र प्रारंभ हो रहा है। विधानसभा सत्र से पूर्व आज विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल की अध्यक्षता में सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओ को लेकर विधानसभा के सभाकक्ष में बैठक आहूत की गई। बैठक में सत्र को शांतिपूर्ण तरीके से चलाने को लेकर चर्चा की गई।
बिजली, पानी, सफाई की व्यस्थाओं को दुरुस्त करने के साथ ही 24 घण्टे हैल्थ टीम को विधानसभा में रहने के निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, डीजीपी अनिल रतूड़ी, डीजी लॉ एन्ड ऑर्डर अशोक कुमार सहित कई विभागों के आला अधिकारी गण मौजूद रहे।