देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा सत्र के संचालन को लेकर विधानसभा को छोटी से छोटी बातों पर भी मंथन करना पड़ रहा है। अब विधानसभा के सामने सदन की कार्यवाही के दौरान एसी का प्रयोग करने की समस्या भी उठ खड़ी हुई है। विधानसभा इस मामले में स्वास्थ्य विभाग से राय लेने के बाद ही कोई फैसला करेगी।
विधानसभा में शुक्रवार को सुरक्षा संबंधित बैठक भी है। इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए बैठक में चर्चा का मुख्य बिंदु कोरोना संक्रमण के बीच सत्र के संचालन को लेकर है। एसी पर मंथन का कारण यह है कि कोविड गाइडलाइन में इसका उपयोग सीमित करने को कहा गया है। विधान मंडप जिस तरह से बना हुआ है, उसमें बिना एसी के सदस्यों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। अगर एसी चलाया जाता है तो एसओपी में जारी मानकों का भी ध्यान रखना होगा।
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि इस मामले में सुरक्षा संबंधित बैठक में भी बात की जाएगी। यह मामला स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ है लिहाजा इसमें स्वास्थ्य विभाग की भी राय ली जाएगी। सुरक्षा संबंधित बैठक में इस बार कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए अपनाए जाने वाले उपायों पर ही अधिक बात की जाएगी। विधानसभा तय कर चुकी है कि नेगेटिव कोविड टेस्ट परिणाम वालों को ही विधानसभा में प्रवेश करने दिया जाएगा।