विधायक बने तो विधान सभा क्षेत्र के विकास में खर्च करेंगे वेतन व पेंशन : भानु प्रकाश जोशी

0
110

अल्मोड़ा : विधानसभा चुनाव को लेकर सरर्गिमयां तेज होने लगी हैं। चुनाव में विजयश्री प्राप्त करने के लिए पाॢटयां जनता के सामने चुनावी वायदे करना शुरु कर दिया है। उत्तराखंड क्रांति दल के अल्मोड़ा विस से घोषित प्रत्याशी ने जिलाधिकारी को स्टांप पेपर में एक शपथ पत्र सौंपा है। जिसमें उन्होंने विधायक बनने के बाद विधायक निधि सहित वेतन, पेंशन व अन्य भत्तों को विकास कार्यो में लगाने की घोषणा की है।

उक्रांद के अल्मोड़ा विधानसभा प्रत्याशी भानु प्रकाश जोशी ने कहा कि वर्तमान में एक विधायक को लाखों रुपये महीने के वेतन, भत्ते व पेंशन के रूप में मिलते हैं। दूसरी ओर आम जनता को अपना गुजर बसर करना तक मुश्किल हो रहा है। उन्होंने कहा कि अगर जनता उन्हें चुनकर विधानसभा में विधायक बनाकर भेजती है तो एक विधायक के तौर पर उन्हें मिलने वाले वेतन, पेंशन समेत अन्य भत्तों में से वह एक रुपया भी नहीं लेंगे। वह इस धनराशि को अपने विधान सभा क्षेत्र के विकास में एवं गरीब व जरूरतमंद लोगों के कल्याण में खर्च करेंगे। उन्होंने बताया कि इस संबंध में उन्होंने स्टांप पेपर में शपथ पत्र लिखकर जिलाधिकारी को सौंप दिया है।

वहीं शपथ पत्र में कहा है कि अगर वह इस शपथ में लिखी किसी बात से पलटते हैं तो उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए। इस दौरान उन्होंने विधान सभा अल्मोड़ा क्षेत्र के लिए अपना घोषणा पत्र भी जारी किया। जिसमें उन्होंने पानी के लिए परेशान गांवों के लिए पंपिग योजना बनाने, गांवों में लोगों के जर्जर मकानों की मरम्मत करने, शौचालयों से वंचित ग्रामीणों को शौचालय उपलब्ध कराने, राशन कार्ड की समस्या को दूर करने, गांवों को मुख्य सड़क से जोडऩे, बिजली की समस्या ने निजात दिलाने के वायदे किए है। वहीं उन्होंने कहा कि अगर इस तरह से सभी विधायक करें तो सभी विधान सभा क्षेत्र की काया पलट सकती है।

LEAVE A REPLY