विधायक महेश नेगी मामले में महिला के अधिवक्ता ने परिवार न्यायालय में दी डीएनए टेस्ट की अर्जी

0
78

उत्तराखंड में विधायक महेश नेगी पर लगे दुष्कर्म के मामले में महिला के अधिवक्ता ने परिवार न्यायालय में बच्ची और विधायक का डीएनए टेस्ट कराने को अर्जी लगाई है। इसके लिए उन्होंने पिछले दिनों अल्मोड़ा में हुई विधायक की पत्रकार वार्ता की सीडी भी अदालत में पेश की है। दावा है कि पत्रकार वार्ता में विधायक ने डीएनए टेस्ट के लिए सहमति जताई थी। परिवार न्यायालय इस मामले में आगामी चार दिसंबर को सुनवाई करेगा।

पिछले साल सितंबर में विधायक महेश नेगी के खिलाफ एक महिला ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। महिला का दावा था कि उनकी एक बेटी भी है, जिसके जैविक पिता विधायक महेश नेगी हैं। इसके बाद उनके अधिवक्ता एसपी सिंह ने परिवार न्यायालय में 60 हजार रुपये भरण पोषण भत्ता देने को अर्जी लगाई थी। इसमें समय-समय पर तारीखें लगीं, लेकिन विधायक की ओर से जवाब दाखिल नहीं किया गया।

अधिवक्ता एसपी सिंह ने बताया कि बच्ची की ओर से अब कोर्ट में डीएनए टेस्ट की अर्जी भी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि विधायक महेश नेगी ने पिछले दिनों अल्मोड़ा में एक पत्रकार वार्ता की थी। इस दौरान उन्होंने डीएनए टेस्ट के लिए सहमति जताई थी। इस पत्रकार वार्ता की सीडी भी अदालत में पेश की गई है। न्यायालय ने इस पर सुनवाई के लिए आगामी चार दिसंबर की तिथि नियत की है।

LEAVE A REPLY