देहरादून। विभिन्न राज्यों में फंसे गढ़वाल के पहाड़ी जिलों के लोगों को घर भेजने का सिलसिला जारी है। गुरुवार को टिहरी जाने के लिए देहरादून की धारा चैकी के बाहर लोग पहुंचे। वहीं हरिद्वार से बुधवार देर रात उड़िसा के लोगों को रवाना किया गया।
बुधवार को प्रशासन ने 47 बसों में 1142 लोगों को रवाना किया। गढ़वाल मंडल के नोडल अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक यातायात प्रकाश चंद्र ने बताया कि बुधवार सुबह महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज से रुद्रप्रयाग जिले के 1009 लोगों को 42 बसों से भेजा गया। ये सभी दून में फंसे थे। इसके अलावा मोहाली से दून पहुंचे 133 लोगों को पांच बसों में पहाड़ी जिलों में रवाना किया।
इनमें उत्तरकाशी के 64, टिहरी के 21, हरिद्वार के 12 व कुमाऊं के 36 लोग शामिल हैं। सभी लोगों को रवाना करने से पहले डॉक्टरों की टीम ने मेडिकल जांच की। इसके बाद बस में बैठने की अनुमति दी गई।
प्रवासियों को भेजा क्वारंटीन सेंटर
एसपी ट्रैफिक प्रकाश चंद्र ने बताया कि दून में अन्य राज्यों से प्रवासी लोगों को भी लाया गया है। इन सभी की महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में मेडिकल टीम द्वारा स्क्रिनिंग की जा रही है। इसके बाद चिन्हित क्वारंटीन सेंटरों में भेजा जा रहा है।