‘विशेष जैल’ से बुझेगी जंगलों की आग, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के वैज्ञानिकों ने किया तैयार

0
162

डीआरडीओ नई दिल्ली के वैज्ञानिकों की टीम ने देहरादून में वन विभाग और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के साथ जंगल में कृत्रिम आग लगाकर फायर जैल का ट्रायल भी किया,वनाधिकारियों, वनकर्मियों के साथ ही अग्निशमन कर्मियों के लिए यह खबर राहत देने वाली है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के वैज्ञानिकों ने एक विशेष प्रकार का फायर जैल तैयार किया है। इसके जरिए न सिर्फ आग की घटनाओं पर तत्काल काबू पाया जा सकता है, वरन वनाग्नि की घटनाओं को भी रोका जा सकता है। डीआरडीओ नई दिल्ली के वैज्ञानिकों की टीम ने देहरादून में वन विभाग और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के साथ जंगल में कृत्रिम आग लगाकर फायर जैल का ट्रायल भी किया। वन विभाग के अधिकारियों की मानें तो डीआरडीओ के वैज्ञानिकों का ट्रायल काफी हद तक सफल रहा है।भारतीय वन सर्वेक्षण के ही आंकड़ों पर नजर डालें तो देश के तमाम राज्यों में 22622 हेक्टेयर जंगल अत्यंत अग्नि प्रवण की श्रेणी में शामिल हैं। 42495 हेक्टेयर जंगल बहुत अधिक अग्नि प्रवण श्रेणी में, जबकि, 75792 हेक्टेयर जंगल अति अग्नि प्रवण श्रेणी में शामिल हैं। संवेदनशील इन तमाम जंगलों में हर साल बड़े पैमाने पर आग लगने की घटनाएं होती हैं।

 

 

LEAVE A REPLY