देहरादून। दो दिन के सन्नाटे के बाद सोमवार को वैक्सीनेशन केंद्रों में उत्सव जैसा माहौल दिखा। जिले के 35 केंद्रों में 5012 लोगों ने टीका लगाया। अधिकांश केंद्रों में शाम तक लंबी कतार लगी रही। 13 अप्रैल को भी जिले के 35 केंद्रों में वैक्सीन लगाई जाएगी।
पीएम नरेंद्र मोदी ने 11 से 14 अप्रैल तक टीका उत्सव मनाने की अपील की है। यही कारण था कि अधिकांश केंद्रों में सुबह से ही टीका उत्सव जैसा माहौल रहा। राजकीय मेडिकल कॉलेज के टीका सेंटर पीसीआइ की व्यवस्था देख रहे डा. दीपक जोशी ने बताया कि वैक्सीन लगाने को लेकर हर किसी में उत्साह दिखा। शाम को वैक्सीन खत्म होने के बाद भी लोग पहुंचे, जिन्हें दूसरी सुबह आने को कह दिया गया। एसीएमओ डा. रश्मि पंत ने बताया कि जिले में 5012 लोगों में से 1305 बुजुर्गों को टीका लगा। 45 से 60 वर्ष के 2815 लोगों ने कोविशील्ड वैक्सीन लगाई।
शाम को वैक्सीन खत्म होने पर निराश लौटे लोग
कुछ केंद्रों में शाम तक अधिक भीड़ रही। वैक्सीन खत्म हो गई थी। इसलिए लोगों को बिना टीका लगाए लौटना पड़ा।
आज भी इन केंद्रों पर होगा टीकाकरण
हल्द्वानी स्थित बेस अस्पताल, मेडिकल कॉलेज पीसीआइ, सीएचसी भीमताल, भवाली, कालाढूंगी, रामगढ़, सुयालबाड़ी, गरमपानी, पीएचसी कानिया, मोटाहल्दू, पदमपुरी, पांडे नवाड़, पीरूमदारा, लालकुआं, बीडी पांडे महिला अस्पताल नैनीताल संयुक्त चिकित्सालय रामनगर, एसएडी भीड़ापानी, पहाड़पानी, रानीबाग व स्वास्थ्य केंद्र नथुवाखान, बांबे अस्पताल, वेदांता नेत्रालय, सिटी हॉस्पिटल, नीलकंठ अस्पताल, ऊषा बहुगुणा अल्फा हेल्थ, तिवारी मैटरनिटी सेंटर, विवेकानंद हॉस्पिटल, बृजलाल अस्पताल, सेंट्रल अस्पताल, मैट्रिक्स अस्पताल, साईं अस्पताल, एसके नर्सिंग, सिद्धि विनायक हॉस्पिटल व ब्रजेश अस्पताल रामनगर।