देहरादून। अगर वैक्सीनेशन के बाद बुखार आता है तो आपको तुरंत एंटीबायोटिक्स व स्टीरॉयड लेने की जरूरत नहीं है। डा. सुशीला तिवारी कोविड अस्पताल के वरिष्ठ फिजीशियन डा. विवेकानंद सत्यवली बताते हैं, वैक्सीनेशन के बाद कुछ लोगों को हल्का बुखार, सिर दर्द और शरीर में दर्द हो सकता है। इसके लिए केवल पैरासिटामोल खाने की सलाह दी जाती है।
अगर दो दिन बाद भी लक्षण रहते हैं। खांसी आने लगती है। बुखार तेज होने लग रहा है। अत्यधिक थकान होने के अलावा डायरिया की दिक्कत होने लग रही है तो फिर कोरोना की पुष्टि के लिए आरटीपीसीआर जांच करा लेनी चाहिए। अगर आप अपने मन से बिना जांच कराए ही दवा लेने लग जाते हैं। आपको लगता है कि इससे कोविड ठीक हो जाएगा। ऐसे में आपकी डायग्नोसिस में देरी हो सकती है। कई लोग यह भी समझ रहे हैं कि वैक्सीन तो लगी है।
बुखार का असर छह-सात दिन तक भी रह सकता है। ऐसा नहीं है। अगर इतने लंबे समय तक बुखार आ रहा है तो इसका कारण वैक्सीनेशन नहीं, कुछ और हो सकता है। इस बात का ध्यान रखें। जब जांच के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आ जाती है तो डाक्टर से परामर्श लेकर उचित इलाज शुरू करा देना चाहिए। हां, डाक्टर के परामर्श के बाद ही एंटीबायोटिक्स व जरूरत पड़ने पर स्टीरॉयड लेना बेहतर रहेगा। इस मामले में कुछ लोग लापरवाही बरत रहे हैं। उन्हें इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ता है। इसलिए सावधान रहें और कोरोना से बचे रहें।