ऋषिकेश। लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में शराब की बिक्री होने पर गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने स्वीकार किया कि शराब की बिक्री से सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन हुआ है।
रविवार को ऋषिकेश में मुनिकीरेती में सफाई कर्मियों के सम्मान कार्यक्रम में पहुंचे सांसद रावत मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए विगत 24 मार्च की देर रात से किए गए लॉकडाउन के कारण लोग अभी तक घरों में ही रह रहे हैं।
छूट के दौरान आवश्यक कार्यवश बाहर निकलने पर मास्क पहनने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन कर रहे हैं, लेकिन शराब व्यवसायियों ने इसका पालन नहीं किया। दुकानों पर बड़ी संख्या में भीड़ जुटने से सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन हुआ है।
सोशल डिस्टेंसिंग ही कर सकती है बचाव
उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करके ही हम इस वैश्विक महामारी से बचाव कर सकते हैं। इसके लिए उन्होंने लगातार लोगों से शराब की दुकानों और अन्य जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है।
प्रदेश सरकार ने ग्रीन और ऑरेंज जोन में चार मई से शराब के ठेके खोलने का फैसला किया था। शराब के बिक्री शुरू हुई तो अधिकांश जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाई गई।