हरिद्वार/देहरादून। राज्य में जहरीली शराब से होने वाली कई लोगों की मौत के बाद भी शासन-प्रशासन अब तक नहीं जाग सका है। इस बात की बानगी एक बार फिर उसी धर्मनगरी हरिद्वार में सामने आयी है जहां एक शराब ठेके में मिलावटी शराब का कारोबार किया जा रहा था। सूचना पर जब एसडीएम द्वारा छापेमारी की गयी तो वहां मौके से ठेके के अन्दर मिलावटी शराब का कारोबार पकड़ा गया। जिसके बाद उस शराब के ठेके को सीज कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी गयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल देर रात एसडीएम रविन्द्र सिंह बिष्ट को सूचना मिली कि झबरेड़ा थाना क्षेत्रांर्तगत एक देशी शराब के ठेके पर मिलावटी शराब का कारोबार किया जा रहा है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए एसडीएम द्वारा रात ही उक्त शराब के ठेके पर छापेमारी की गयी। मौके पर एसडीएम द्वारा कैम्परों में भरी 24 लीटर शराब सहित कई खाली पव्वे बरामद किये गये जबकि इस अफरातफरी के दौरान उक्त ठेके के सेल्समेन भाग खड़े हुए। एसडीएम द्वारा रात ही सम्बन्धित थाना पुलिस को बुलाकर ठेके को सीज कराया गया। मौके से आज सुबह आबकारी निरीक्षक द्वारा दो कैम्परों में 24 लीटर शराब व कुछ खाली पव्वे कब्जे में ले लिये गये है। एसडीएम के अनुसार उन्होने शिकायत मिलने पर रात ही उक्त शराब के ठेके पर छापेमारी की थी जहां मिलावटी शराब पायी गयी है।
बता दें कि राज्य में पिछले दिनों जहरीली शराब के चलते इसी हरिद्वार क्षेत्र में जहां डेढ़ सौ लोगों की मौत हो गयी थी वहीं दून में भी सात लोग काल के गाल में समा गये थे। लापरवाही का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इतनी मौतों के बाद भी सम्बन्धित विभाग इस ओर कार्यवाही नहीं कर रहा है और इसके चलते मिलावटी शराब का कारोबार बदस्तूर जारी है।