शराब ठेकेदार ने सेल्समैन के दस्तावेज पर लिए दो ठेके, मौत के बाद पहुंचा नोटिस तो स्वजन रह गए दंग

0
79

देहरादून। शराब ठेकेदार ने सेल्समैन के दस्तावेजों के आधार पर दो शराब ठेके ले लिए। सैल्समैन की मृत्यु के बाद जब उसके घर पर एक 1 करोड़ 66 लाख रूपये बकाये का नोटिस पहुंचा तो उसके स्वजन दंग रह गए।

न्यायालय के आदेश पर आरोपित के खिलाफ मुकदना दर्ज
आरटीआई (सूचना के अधिकार) के माध्यम से जब सेल्समैन की पत्नी ने दस्तावेज के संबंध में आबकारी विभाग से सूचना मांगी तो पता चला कि जिस ठेके में उनके पति सेल्समैन थे, उसी के ठेकेदार ने यह फर्जीवाड़ा किया है। नगर कोतवाली पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

खुड़बुड़ा मोहल्ला निवासी आरती शर्मा ने बताया कि उनके पति अनिल कुमार शर्मा की 30 मार्च 2021 को मृत्यु हो गई थी। आबकारी विभाग से उन्हें 16 अप्रैल 2021 को शराब की दो दुकानों कारगी चौक व डालनवाला के बकाया एक करोड़ 66 लाख का नोटिस मिला।

बांड व कांट्रेक्ट पर अनिल शर्मा के हस्ताक्षर नहीं थे
नोटिस देख वह घबरा गईं, क्योंकि अनिल कुमार शराब की दुकान पर केवल सेल्समैन थे। आरती ने आबकारी विभाग से सूचना के अधिकार के माध्यम से सूचना मांगी तो पता चला कि दुकान का अलाटमेंट अनिल शर्मा के नाम से किया गया है। जबकि बांड व कांट्रेक्ट पर अनिल शर्मा के हस्ताक्षर नहीं थे। ठेके के दो डिमांड ड्रफ्ट बनाए गए थे, जो कि पंजाब नेशनल बैंक के बने हुए थे और बैंक गांरटी रामनाथ जायसवाल के नाम से बनी थी।

दस्तावेजों की जांच के बाद स्पष्ट हुआ कि शराब के दोनों ठेके नेहरू कॉलोनी निवासी रामनाथ जायसवाल ने लिए थे। आरती ने बताया कि उनके पति रामनाथ जायसवाल के ठेके पर सेल्समैन थे। आरोपित ने उनके पति से आधार कार्ड व संपत्ति के कुछ दस्तावेज मांगे थे और कहा कि नौकरी छोड़ने पर वह दस्तावेज वापस कर देगा, लेकिन आरोपित ने दस्तावेजों का गलत इस्तेमाल कर शराब के ठेके ले लिए। नगर कोतवाल विद्याभूषण नेगी ने बताया कि आरोपित रामनाथ जायसवाल के विरूध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY