चीता पुलिसकर्मियों ने शराब पीकर हंगामा कर रहे तीन युवकों को टोका तो युवकों ने मारपीट शुरू कर दी। पुलिसकर्मियों से गाली गलौच की। आरोप है कि तीनों युवकों ने पुलिसकर्मियों की वर्दी तक फाड़ डाली। शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपी युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
घटना गुरुवार रात को डालनवाला थाना क्षेत्र में हुई। जानकारी के अनुसार चीता पुलिस के कांस्टेबल तेजपाल और मोहित सैनी राजपुर रोड पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान नालापानी से राजपुर रोड ग्रेट वैल्यू होटल के पास देखा कि तीन युवक हंगामा कर रहे हैं।
चीता कर्मियों ने उन्हें टोका तो तीनों उन पर गुस्सा हो गए। इस बीच तीनों युवकों ने सिपाहियों से मारपीट की और उनकी वर्दी तक फाड़ डाली। कुछ देर बाद वहां फोर्स पहुंची और तीनों को काबू कर थाने ले आए। अस्पताल ले जाकर तीनों का मेडिकल कराया गया तो पता चला कि वह शराब के नशे में थे।
आरोपियों के खिलाफ मारपीट, गाली गलौच, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया। शुक्रवार को उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।