शहरी मंत्री व शासकीय प्रवक्ता के सोशाल मीडिया एकाउंट हैक

0
76


देहरादून। संवाददाता। उत्तराखंड सरकार के शक्तिशाली मंत्रियों में से एक और राज्य सरकार के प्रवक्ता मदन कौशिक का सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर लिया गया है। यह बात पता चलते ही सरकार से पुलिस तक हड़कंप मच गया है। देहरादून पुलिस ने इस मामले में तुरंत जांच शुरु कर दी है और इसे हाई प्रायोरिटी केस बताया है।

30 अक्टूबर, रात 2.30 बजे हैकिंग

शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के पीआरओ सुमित भार्गव ने देहरादून पुलिस को दी तहरीर में मंत्री के फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और जीमेल अकाउंट हैक करने की शिकायत की है। भार्गव ने कहा कि 30 अक्टूबर की रात करीब ढाई बजे फ़ेकबुक को हैक करने का प्रयास किया गया।

इसके बाद उसी समय सोशल मीडिया के दूसरे अकाउंट भी हैक किए गए। तहरीर के अनुसार 30 अक्टूबर की रात 2.30 बजे फ़ेसबुक के साथ ही ट्विटर, इंस्टाग्राम अकाउंट भी हैक कर लिए। यही नहीं हैकरों ने मदन कौशिक का जीमेल अकाउंट भी हैक कर लिया।

दो फ़ोन नंबर

तहरीर में दो नंबर भी दिए गए हैं. इसके अनुसार फ़ोन नंबर 905522626856 और 421915289440 से व्हाट्सएप पर लगातार मैसेज भी आ रहे थे। माना जा रहा है कि इन्हीं नंबरों से अकाउंट हैक किए गए हैं।

यह शिकायत मिलते ही देहरादून पुलिस सक्रिय हो गई। देहरादून के एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने कहा कि उन्हें शिकायत मिल गई है और इस मामले में जल्द ही एफ़आईआर दर्ज की जाएगी। इसे हाई प्रायोरिटी केस बताते हुए एसएसपी ने कहा कि जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा।

LEAVE A REPLY